विश्व सेवा संघ दैनिक हिन्दी समाचार-पत्र
संवाददाता अभय पाण्डेय
लखीमपुर खीरी – जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लॉक कुंभी में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा(एपीओ) मधुर गुप्ता को एंटीकरप्शन की टीम उन्हे गिरफ्तार करके घसीटते हुए लेकर गई और वो अपनी सफाई देते रहे है। एंटीकरप्शन टीम घसीटते हुए ली जा रही है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा(एपीओ) मधुर गुप्ता को किस मामले गिरफ्तार किया गया| इसकी जानकारी करने पर पता चला एपीओ मधुर गुप्ता ने ग्राम पंचायत छितौनिया के प्रधानपति विपिन से रिश्वत के रूप में पैसों की डिमांड की थी। जिसके बाद प्रधानपति ने इसकी शिकायत एंटीकरप्शन में की तो शनिवार को टीम ब्लॉक कुंभी पहुंची और वहां अपना प्लान बनाया। जिसके बाद प्रधानपति 10 हजार रुपए लेकर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा मधुर गुप्ता के पास गए और उन्हें पैसे देते हुए बाकी बाद में देने को कहा और प्रधानपती अपने घर वापसी की और थोड़ी देर बाद एंटीकरप्शन की टीम घूसखोर एपीओ के आवास पर पहुंची और उनको रंगे हाथ गिरफ्तार करके घसीटते हुए गाड़ी तक ले गई|
मीडिया रिपोर्टर के अनुसार मोहम्मदी और पसगवां ब्लॉक में तैनाती के दौरान भी यही अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा (एपीओ) मधुर गुप्ता पर सिकंदराबाद में बकरियों के टीन शेड घोटाले में भी ग्रामीणों ने आरोप लगाए थे।