शोहरतगढ़/शोहरतगढ़ बढ़नी एन एच 730 पर रविवार की शाम अंसारी हास्पिटल के आगे बानगंगा मुख्य नहर के पास एक बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिद्धार्थ नगर भेज दिया।मृतक युवक की पहचान सफाई कर्मचारी के पद पर ग्राम पंचायत लेदवा में कार्यरत था शोभनाथ उर्फ निरंजन पासवान पुत्र धीरज पासवान उम्र 36 वर्ष लगभग शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत मड़वा टोला नहरी का निवासी है।
वह अपने घर नहरी से बाइक से बानगंगा की तरफ जा रहा था किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गयी। इस संबंध में शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिद्धार्थ नगर भेज दिया गया है । आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से अज्ञात वाहन की खोज की जा रही है।