डीएम और विधायक ने दी तकनीकी खेती को नई रफ्तार, बोले-समय पर शुरू होगा पेराई सत्र

गन्ना किसानों को वितरित किए गए 500 नैपसेक स्प्रे मशीन, 20 ट्रेंच ओपनर और 125 सोलर फेंसिंग उपकरण

लखीमपुर खीरी – सरजू सहकारी चीनी मिल, बेलराया में सोमवार को गन्ना किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गन्ना विकास योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और विधायक शशांक वर्मा ने किसानों को अनुदान आधारित आधुनिक उपकरण वितरित किए, जिससे क्षेत्र की खेती को नई दिशा मिल सके।

कार्यक्रम में डीएम और विधायक ने चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को अनुदान आधारित 500 नैपसेक स्प्रे मशीन, 20 ट्रेंच ओपनर और 125 सोलर फेंसिंग का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन डीसीओ वेद प्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुच्चा सिंह, प्रधान प्रबंधक महेंद्र प्रताप, सहकारी चीनी मिल संघ के पदाधिकारी श्यामू पाण्डेय उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि विधायक शशांक वर्मा ने आज अपना अमूल्य समय और उपयोगी सुझाव देकर मिल प्रशासन को दिशा देने का कार्य किया है। उन्होंने किसानों को अनुदान आधारित उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उपकरण वितरित किए और उनसे इनका उपयोग कर खेती को उन्नत बनाने व अन्य किसानों को भी प्रेरित करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि सरजू सहकारी चीनी मिल, बेलराया को गत वर्ष ₹8.50 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है, जो किसानों की मेहनत और मिल प्रबंधन की बेहतर कार्यप्रणाली का परिणाम है। शीघ्र ही मिल परिसर में 1 लाख कुंतल क्षमता का नया अत्याधुनिक गोदाम बनेगा, जिससे भंडारण व्यवस्था और अधिक मज़बूत होगी। साथ ही किसानों की सुविधा हेतु कम दरों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने वाली कैंटीन की शुरुआत भी जल्द की जाएग। किसान गन्ना सर्वे कार्य में सक्रिय सहयोग दें ताकि सत्र पूर्व कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण हो सके। जानकारी दी कि चीनी मिल 14 नवंबर तक पूरी तरह से चालू कर दी जाएगी, जिससे समय से पेराई कार्य शुरू हो सके और किसानों को लाभ मिल सके।

विधायक शशांक वर्मा ने कहा कि बेलराया चीनी मिल में रिपेयरिंग व मेंटेनेंस कार्य तेज़ी से चल रहा है और यह समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि सरकार के प्रयासों से मिल का निरंतर अपग्रेडेशन हो रहा है और आज यह बिना रुकावट के मुनाफा कमा रही है, जो किसानों के लिए सकारात्मक संकेत है। उम्मीद जताई कि आगामी सत्र में मिल समय से शुरू होगी और किसानों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। साथ ही किसानों से अपील की कि वे वितरित कृषि यंत्रों का सदुपयोग करें, खेती को नई दिशा दें और गन्ना सर्वे में सक्रिय सहभागिता कर पेराई सत्र को सफल बनाएं। कार्यक्रम की शुरुआत में डीसीओ वेद प्रकाश सिंह ने इन कृषि यंत्रों की आवश्यकता एवं उपयोगिता बताई। उन्होंने गन्ना किसानों को सहफसली खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया।

By Reporter

"चाटुकारिता नहीं पत्रकारिता ✍️✍️"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *