विश्व सेवा संघ, संवाददाता

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों आसिफ शेख और आदिल थोकर के घरों को जमींदोज कर दिया। दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके के मोंघामा गांव में आतंकी आसिफ के घर पर संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसका घर गिरा दिया। वहीं बिजबेहरा इलाके में आतंकी आदिल थोकर के एक और घर को भी तबाह कर दिया गया, क्योंकि बैसरन, पहलगाम आतंकी हमले में उसकी भूमिका सामने आई थी।

बताया जा रहा है कि आसिफ के घर में विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है। 26 वर्षीय आसिफ पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित है और वह लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय आतंकी है। राज्य सरकार ने पहले भी उस पर 3 लाख रुपये का इनाम रखा था। सुरक्षाबलों को आसिफ के घर के आसपास संदिग्ध वस्तुएं दिखीं, जिससे संभावित खतरे को देखते हुए कार्रवाई की गई। पुलिस इन आतंकियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

उधर, पहलगाम हमले के बाद एलओसी पर भी भारतीय सेना अलर्ट मोड पर है। पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का करारा जवाब देते हुए सेना ने दुश्मन की कई चौकियों को तबाह कर दिया है। हालिया मुठभेड़ में हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।

By Reporter

"चाटुकारिता नहीं पत्रकारिता ✍️✍️"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *