एसएसबी ने ट्रैक्टर ट्राली पर लोड आम के 24 बोटा समेत वाहन चालक को किया गिरफ्तार
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डी कंपनी के जवानो द्वारा ट्राली पर लोड 24 बोटा आम ढेकहरी से बढ़नी लाते समय ट्रैक्टर चालक समेत बोटे को जब्त कर लिया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग इटवा के सुपुर्द कर दिया गया।
50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डी कंपनी बढ़नी संवाद प्रभारी उमेश जाधव के अगवाई मे भारत नेपाल सीमा क्षेत्र मे तस्करो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लगातार जवानो द्वारा सीमा क्षेत्र मे बरामदगी की जा रही है। बुधवार को सशस्त्र सीमा बल डी कंपनी के जवानो द्वारा ट्राली ट्रैक्टर पर लोड 24 हरे आम के बोटें को पड़कर जप्त कर लिया गया। ट्रैक्टर चालक की पहचान रामपाल चौरसिया पुत्र प्यार चौरसिया निवासी मानपुर थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर के रूप मे हुई। ट्रैक्टर ट्राली पर लोड आम के बोटे को अग्रिम कार्रवाई हेतु वन विभाग इटवा को सुपुर्द किया गया।
उक्त बरामदगी मे एसएसबी सब इंस्पेक्टर नीतिश सिंह मुख्य आरक्षी संतोष राम हरि सामान्य आरक्षी आनंद यादव कृष्ण मौर्य वनरक्षक संतोष कुमार शामिल रहे ।
बताते चले की मंगलवार को 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डी कंपनी के जवानो की बड़ी सफलता सामने आई है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसएसबी ने चार पहिया वाहन से 5 किलो 750 ग्राम चांदी के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया तो दूसरी कार्यवाही मे जवानो द्वारा चार पहिया वाहन पर लदी 25 बोरी विदेशी मक्का के साथ एक अभियुक्त को बढ़नी से इटवा मार्ग पर दबोच लिया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम बढ़नी को सुपुर्द कर दिया गया था ।
