जिला संवाददाता राहुल राज

इफ्तार पार्टी में शिरकत करते हुए तमाम रोजेदार व कांग्रेस के एआईसीसी मेंबर डॉ. रवि शंकर त्रिवेदी।

लखीमपुर खीरी – जनपद लखीमपुर में भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. रवि शंकर त्रिवेदी और नगर कांग्रेस कमेटी ने सुन्नी इमामबाड़े में सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी आयोजित की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रोजा इफ्तार पार्टी समाज की एकता के लिए अहम है। यह समाज को जोड़ने वाला कदम है।

इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में मुस्लिम के साथ दूसरे धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया है। और साथ में यह भी कहा गया कि इफ्तार और सहरी में जरूरतमंद परिवारों का ध्यान रखना चाहिए अगर कोई आर्थिक रूप से कमजोर है, तो उसकी मदद करें।

कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष रसूल अहमद उर्फ चांद ने कहा कि यह इफ्तार पार्टी गंगा-जमुना तहजीब का हिस्सा है।

मस्जिद में दी गई नमाज़ की सुनकर कतार में बैठे सभी लोगों ने खजूर खाकर रोजा इफ्तार किया। उसके बाद कांग्रेस पार्टी में सभी लोगों ने नमाज पढ़कर मुल्क की अमनो शांति की दुआएं मांगी।

इफ्तार में शामिल डॉ. रवि शंकर त्रिवेदी ने बताया कि माह ए रमजान एकता व भाईचारे की सीख देता है।इफ्तार के दौरान डॉ. रवि शंकर त्रिवेदी हाफिज अंसारी सभासद, उबैद कुरैशी सभासद, गुलजार गौरी, दीपू मिश्रा, शकील खान, चंद मोहम्मद, आदि लोग मौजूद रहें।

By Reporter

"चाटुकारिता नहीं पत्रकारिता ✍️✍️"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *