विकास द्विवेदी

विश्व सेवा संघ, संवाददाता

बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक के दौरान राष्ट्रीय पदक विजेता साफ्ट टेनिस खिलाड़ी प्रणव मिश्रा जिंगसन चीन में 01 से 07 नवम्बर 2024 तक आयोजित होने वाली फोर्थ जूनियर वर्ल्ड साफ्ट चौम्पियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु शासनादेश में उल्लेखित अनुमन्य यात्रा भत्ता के नियमानुसार प्रतिपूर्ति हेतु व्यय धनराशि तथा एथलेटिक्स खिलाड़ी संजीव मिश्रा को नाईक अथवा एडीडास कम्पनी के स्पाईक रनिंग शूज के क्रय हेतु 25 से 30 हज़ार रूपये की धनराशि जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति बहराइच से प्रदान किये जाने की सहमति प्रदान की गई। जिले के दिव्यांगजन खिलाड़ियों के लिए ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बहराइच से समन्वय कर 03 दिसम्बर 2024 से पूर्व ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करा लिया जाय। उसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाय। डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि समिति में आजीवन सदस्यों की संख्या को बढ़ाया जाए साथ ही शासनादेश के अनुरूप समिति के आय के स्रोत बढ़ाने के लिए जिले में शस्त्र लाइसेन्स तथा आबकारी लाइसेन्स प्राप्त करने वालों से प्रोत्साहन धनराशि का सहयोग लिया जाय।बैठक के दौरान समिति के सदस्यों के की ओर से स्टेडियम से सटे हुए नाले की सफाई कराये जाने के सुझाव पर डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच को निर्देश दिया कि नाले की समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ स्टेडियम में महिला एवं पुरूष के प्रयोगार्थ हाल, शौचालय के निर्माण तथा हाईमास्ट लाईट हेतु प्रस्ताव तैयार कराये जाने का भी निर्देश दिया।बैठक का संचालन क्रीड़ाधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सांसद बहराइच डॉ. आनन्द गोंड के प्रतिनिधि बैजू रस्तोगी, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, सीएमओ डा. संजय कुमार, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, ईओ प्रमिता सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी व अन्य अधिकारी, विभिन्न खेल संगठनों के पदााधिकारी, मनीष मल्होत्रा, मनोज कुमार गुप्ता, सरदार सर्वजीत सिंह सहित जिला खेल प्रोत्साहन समिति के अन्य सदस्य व सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *