सांसद जगदंबिका पाल पर हुए हमले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन के दौरान बढ़नी चेयरमैन सुनील अग्रहरि, शोहरतगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, भाजपा नेता अनिल अग्रहरि सहित दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद।
विश्व सेवा संघ संवाददाता
बढ़नी- शुक्रवार को बढ़नी चेयरमैन सुनील अग्रहरि, शोहरतगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल व भाजपा नेता अनिल अग्रहरि सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने एसडीएम चंद्रभान सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने से पूर्व तहसील परिसर में प्रवेश करते ही भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सांसद जगदंबिका पाल के समर्थकों ने घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की। एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने मीडिया को बताया कि पिछले दिनों जे.पी.सी. की बैठक में जिस तरह से तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी का व्यवहार रहा, वह अत्यंत ही निंदनीय है। लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन हिंसा की कोई जगह नहीं है। तृणमूल कांग्रेस का व्यवहार और अमर्यादित है जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांसद कल्याण बनर्जी को संसद से बर्खास्त किया जाना चाहिए। तृणमूल कांग्रेस पार्टी अपराधिक छवि की पार्टी है, जिसमें गुंडा माफियाओं का बोलबाला है, आगामी चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी।
इस दौरान प्रमुख रूप से बढ़नी चेयरमैन सुनील अग्रहरि, शोहरतगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल व भाजपा नेता अनिल अग्रहरि सहित प्रधान प्रतिनिधि अशोक अग्रहरि, सभासद बाबूजी अंसारी, ध्रुव चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान महेश यादव, अमित मौर्य, बृजेश अग्रहरि, सुरेंद्र चौहान, जितेंद्र कुमार, सुरेश गौड़, अमर जीत, जमुना अग्रहरि, छेदी गुप्ता, अनिल कुमार, महेंद्र यादव, आरिफ खान, रामू यादव, शमशेर, उपेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।