मिशन शक्ति से लड़कियों को हिंसा मुक्त माहौल में अपने अधिकारों को हासिल करना सरल होगा – अरुण कुमार
विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र
बढ़नी- मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय परसा स्टेशन की होनहार छात्रा मनीषा मौर्या को एक दिन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी बनाया गया। उक्त जानकारी देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड परसा (बढ़नी) अरुण कुमार ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण और सशक्तिकरण को मजबूत करना है, जिसमें वित्तीय सहायता, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कौशल विकास के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके, ताकि वे हिंसा मुक्त माहौल में अपने अधिकारों का उपयोग कर सकें और समाज में समान भागीदार बन सकें। इसका उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं और पहलों को एक साथ लाकर महिलाओं के जीवन चक्र के सभी चरणों में उन्हें सहायता प्रदान करना है। वहीं एक दिन की बनी खण्ड शिक्षा अधिकारी परसा (बढ़नी) मनीषा मौर्या ने बीआरसी के समस्त स्टॉफ से परिचय प्राप्त किया और बीआरसी प्रांगण का समुचित भ्रमण कर समस्त स्टॉफ को उचित दिशा-निर्देश दिये। बीआरसी प्रांगण में चल रहे पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का भी जायजा लिया। इसके साथ ही साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी परसा (बढ़नी) अरुण कुमार के कार्य प्रणाली के बारें में विस्तृत रूप से जानकारी भी दी गई।
