खंड बढ़नी के ग्राम पंचायत सिसवा उर्फ शिव भारी में गुरुवार को लगा था जन चौपाल कार्यक्रम

विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र

बढ़नी- विकास खंड बढ़नी ब्लाक के ग्राम पंचायत सिसवा उर्फ शिवधारी में बृहस्पतिवार को आयोजित ग्राम जन चौपाल में मौजूदा लोगों ने सांसद जगदम्बिका पाल की मौजूदगी में क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा से अपनी-अपनी समस्याओं को साझा किया।जिसके बाद उन्होंने समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। गांव निवासी नितिन मौर्य ने सिसवा उर्फ शिवधारी से खैरी मार्ग को सही करवाने की मांग किया।धर्मेंद्र मौर्य ने आधार कार्ड बनवाने के लिए कैम्प गांव में लगवाने की मांग किया ।इस दौरान धनीराम ने हाईमास्ट लाइट लगवाने की मांग किया। सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सिद्धार्थनगर जनपद व शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकास हो रहा है।अब बढ़नी से पुणे की ट्रेन चलने वाली है। शीघ्र ही कई बड़े शहरों के लिए भी ट्रेन बढ़नी से चलेगी।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं।बढ़नी में सीएचसी निर्माण,बढ़नी व शोहरतगढ़ में बस स्टेशन, अग्निशमन केंद्र,बारात घर,खेल स्टेडियम जैसी नई से क्षेत्र में स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क,पेयजल,प्रकाश जैसी बुनियादी सुविधाएं सभी क्षेत्रवासियों को मिले,यही कोशिश की जाती है।उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लोककल्याण कारी योजनाओं का लाभ सभी को बिना किसी भेदभाव का मिल रहा है।इस दौरान रामदास मौर्य,प्रदीप कमलापुरी,मयंक शुक्ल ,,अनिल मिश्र,रत्नेश सोनी,अशोक पासवान,संतोष पासवान,विजय पाण्डेय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *