काफी दिनों के बाद बढ़नी क्षेत्र में जनता के बीच एक मंच पर नजर आये सांसद विधायक, सामुहिक रूप से किया भूमि पूजन , लोगो में हो रही चर्चा .. खुशी का माहौल
विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र
बढ़नी – भारत नेपाल सीमा पर स्थित नगर पंचायत बढ़नी जहां पर भारतीय कस्टम व नेपाल भंसार कार्यालय होने के कारण रोजाना सैकड़ों ट्रकें व छोटी बड़ी गाड़ियों के आवागमन से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। वहीं अक्सर जाम में फंसकर मरीजों को अस्पताल, बच्चों को स्कूल, यात्रियों को रेलवे स्टेशन व बाजार में खरीददारी कर आने जाने वाले राहगीरों और व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। रेलवे वाशिंग पिट चालू हो जाने के बाद लोगों की समस्या और बढ़ गई थी। स्थानीय लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए थे। लेकिन अब स्थानीय लोगों को इस समस्या से निजात मिलने की एक उम्मीद जगी है। फिलहाल निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा इसका अभी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है।मिली जानकारी अनुसार डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल व शोहरतगढ़ क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार वर्मा के अथक प्रयास से भारत नेपाल के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा नगर पंचायत बढ़नी में जाम की समस्या से निजात दिलाने व भारत नेपाल के व्यवसायिक कार्यो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बढ़नी रेलवे स्टेशन मुड़िला के पूरब तरफ करीब 144 करोड़ रुपये के लागत से दो किलोमीटर लंबा निर्माण कार्य फोरलेन बाईपास एवं उपरगामी सेतु का भूमिपूजन गुरुवार को क्षेत्रीय जनता के उपस्थिति में किया गया। साथ ही काफी दिनों के बाद बढ़नी क्षेत्र में सांसद विधायक एक मंच पर एक साथ नजर आये तो लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला और लोगों में चर्चा भी होती दिखाई दी। वहीं विधायक विनय वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाये जाने का भूमि पूजन सांसद के कर-कमलों द्वारा सामुहिक रूप से किया जायेगा। साथ ही रोडवेज स्टेशन व फायर स्टेशन के लिए भी प्रयासरत हूं। सांसद जगदंबिका पाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिद्धार्थ नगर जनपद को अति पिछड़े जनपदों से निकालक अग्रणी जिलों में शामिल करने हेतु शासन प्रशासन व हमारी भाजपा की सरकार नीतियां बनाकर विकास कार्यों में लगी हुई है। जल्द ही सिद्धार्थ नगर श्रावस्ती बहराइच तक फोरलेन बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। बढ़नी को गेटवे ऑफ नेपाल के रूप में देखा जा रहा है। यहां से गोरखपुर, गोंडा,दिल्ली, मुम्बई, पंजाब, हरियाणा बनारस, पुणे, आदि जगहों के लिए ट्रेनें संचालित होगी।उक्त अवसर पर श्रीमती साधना चौधरी,चेयरमैन सुनील कुमार अग्रहरि, रितेश शर्मा, अभिषेक प्रताप शाह, जय प्रताप सिंह, कुनाल प्रताप शाह, सिद्धार्थ शंकर पाठक, नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी,लाल बाबा,हरीश वर्मा,राधेश्याम त्रिपाठी, राजू शाही, त्रियुगी अग्रहरि, एसपी अग्रवाल, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, अनीता जयसवाल, अनिल कुमार अग्रहरि, राधेश्याम शर्मा, दिलीप पांडे , विजय कुमार वर्मा, विनीत कमलापुरी, ध्रुव कुमार चतुर्वेदी , विजय कुमार पाठक, बबलू चौबे, राम लखन चौधरी, अजय प्रताप यादव, महेश यादव, अशोक कुमार अग्रहरि आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।