33 लाख की लागत से होगा काम, पूर्व शिक्षा मंत्री ने किया भूमिपूजन

विश्व सेवा संघ संवाददाता | जयप्रकाश त्रिपाठी

इटवा नगर पंचायत के शिवनगर वार्ड में सीसी सड़क और नाली निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होने जा रहा है। गुरुवार को पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी और नगर पंचायत चेयरमैन विकास जायसवाल ने 33 लाख रुपये की लागत वाली इस परियोजना का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि “इटवा के ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनने का दशकों पुराना सपना अब साकार हुआ है। योगी-मोदी सरकार में पूरे निकाय क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। सभी नागरिकों को बिना भेदभाव के सुविधाएं मिल रही हैं। आवास योजना के तहत कई लोगों को पक्के मकान मिले हैं और पात्र लोगों को भी जल्द मिलेगा।”
नगर पंचायत अध्यक्ष विकास जायसवाल ने बताया कि शिवनगर वार्ड में नाली और सड़क की समस्या को देखते हुए यह निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इटवा को आदर्श निकाय बनाने का उनका संकल्प जारी रहेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलामंत्री कृष्णा मिश्र, मंडल अध्यक्ष दीप नारायण तिवारी, सभासद अजय यादव, घनश्याम जायसवाल, प्रमोद कन्नौजिया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *