
विश्व सेवा संघ संवाददाता
जय प्रकाश त्रिपाठी
मनरेगा मजदूरों को मिली जानकारी, 252 रुपये है ,दैनिक मजदूरी
सिद्धार्थनगर। विकासखंड खुनियांव के ग्राम पंचायत महुई में बुधवार, 3 सितंबर 2025 को सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट) कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह बैठक ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कैंपस स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में संपन्न हुई।
सोशल ऑडिट टीम की अगुवाई बीआरपी संगीता मौर्या ने की। टीम सदस्य राम प्रकाश, हरे कृष्णा और अंगद प्रसाद भी मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामवासियों को बताया कि मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में हुए कार्यों की लागत, कार्य का विवरण और उसमें शामिल मजदूरों की पूरी जानकारी सार्वजनिक की जा रही है।
इस दौरान बीआरपी संगीता मौर्या ने विशेष रूप से कहा कि मनरेगा मजदूर की दैनिक मजदूरी 252 रुपये है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मजदूरी समय से मिलेगी और यदि किसी को भुगतान में दिक्कत हो तो वह सीधे रोजगार सेवक या सोशल ऑडिट टीम से संपर्क करें।
बैठक में ग्राम पंचायत के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें चिनगुद्दा, रेनू, कलावती, प्रभावती, कबूतरा, मीना, फूलमती, पुष्पा, लक्ष्मी, ज्ञानमती, मरमरी, सुनीता, अकालमाती, शांति, सुगंधा, किसलावती, सफीकुर्रहमान, कंचन, सुशीला, मनभावती, रेखा, सीमा, पूनम, नीलम, गनी, सीताराम और रामशरण प्रमुख रहे।
इस मौके पर रोजगार सेवक शिवानंद मिश्रा और ग्राम प्रधान पप्पू चौरसिया भी मौजूद रहे।