बढ़नी चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने मंदिर तोड़ने को लेकर एसडीएम को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने नगर पंचायत बढ़नी बाजार के वार्ड नंबर 11, मोहल्ला पुलिस चौकी स्थित एक मंदिर प्राचीन मंदिर को तोड़े जाने के प्रकरण को लेकर उपजिलाधिकारी को सम्बोधित शोहरतगढ़ तहसीलदार अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा है। दिये गये ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि बढ़नी कस्बे में स्थापित यह मंदिर अत्यंत प्राचीन एवं हिंदुओं के आस्था का प्रतीक है और इस मंदिर से स्थानीय समुदाय के धार्मिक एवं सांस्कृतिक भावनाएं जुड़ी हुई है। जिसे किसी व्यक्ति के द्वारा जेसीबी लगाकर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस कृत्य से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंच रहा है। उन्होंने यह भी लिखा कि मंदिर के तोड़े जाने से नगर का सौहार्द खराब हो सकता है और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने मंदिर को तोड़े जाने से रोकने और मंदिर को तोड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।