चोरों के आतंक से जनपद वासियों का नींद हराम, दहशत में काट रहें रातें
31 दिनों में 16 घरों से 90 लाख का माल साफ, दहशत में ग्रामीण खुद कर रहे पहरेदारी

विश्व सेवा संघ संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जिले में चोरी की घटनाओं ने लोगों का चैन-सुकून छीन लिया है। बीते सोमवार की रात डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कठौतिया गोकुल गांव में चोरों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया। चोर अलमारी और बक्से खंगालकर लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।
एक महीने में 26 घर बने निशाना – 90 लाख का माल चोरी
अगस्त महीने में ही जिले के 26 घरों को चोरों ने निशाना बनाया है। अकेले सेवरा गांव में तीन घरों से 37 लाख की चोरी हुई। इटवा, त्रिलोकपुर, डुमरियागंज, कोतवाली और चिल्हिया क्षेत्र में भी चोर लाखों का माल समेट ले गए।
ग्रामीणों की नींद उड़ी – खुद कर रहे चौकसी
लगातार घटनाओं से दहशत फैली हुई है। गांव-गांव में लोग बारी-बारी से रातभर पहरा दे रहे हैं ताकि चोरों को रोका जा सके।
पुलिस का दावा – जल्द होंगे गिरफ्तार
एडिशनल एसपी प्रशांत कुमार ने बताया कि कुछ मामलों का खुलासा किया जा चुका है। सर्विलांस, एसओजी और स्वाट टीम को लगाया गया है। पुलिस का दावा है कि संगठित गिरोह जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।