सिद्धार्थनगर। भवानीगंज थाना क्षेत्र के पंडित सेखुईया गांव के पास रविवार को नहर में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकलवाया।

मृतक की पहचान बलरामपुर जिले के थाना रेहरा क्षेत्र के अमहवा निवासी नरेंद्र मिश्रा (35) के रूप में हुई। उनके बड़े भाई अनुप मिश्रा ने बताया कि नरेंद्र 30 अगस्त से लापता थे। उसी दिन उनकी मोटरसाइकिल गैंडास बुजुर्ग नहर पुल के पास लावारिस हालत में मिली थी, जिसकी सूचना गैंडास बुजुर्ग पुलिस ने परिजनों को दी थी।

परिजन तभी से नरेंद्र की तलाश कर रहे थे। रविवार को भवानीगंज थाना क्षेत्र में उनका शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *