
ग्रामीणों ने चेताया – सड़क निर्माण जब तक नहीं होगा,सम्पूर्ण खखरा ग्रामवासी नहीं करेंगे मतदान
विश्व सेवा संघ संवाददाता
जय प्रकाश त्रिपाठी

सिद्धार्थनगर। विकासखंड खुनियांव के ग्राम पंचायत खखरा खखरी का संपर्क मार्ग बदहाली की मार झेल रहा है। जर्जर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीमार व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं व स्कूली बच्चों को आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 वर्षों से सड़क की मरम्मत या निर्माण नहीं हुआ है।
ग्रामीण सुखदेव ने बताया कि यह संपर्क मार्ग इटवा–बांसी मार्ग पर स्थित बरगदवा से खखरा खखरी गांव तक आता है, लेकिन अब इसकी हालत बेहद खराब हो चुकी है। कई बार डीएम, सांसद जगदंबिका पाल और स्थानीय विधायक से शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद सड़क की समस्या को भूल जाते हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क निर्माण शीघ्र नहीं कराया गया, तो वे आगामी चुनाव में किसी भी दल को वोट नहीं देंगे।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि सड़क पर आए दिन हादसे होते हैं, बुजुर्ग और बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ऐसे में यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन की राह भी अपनाई जाएगी।