विश्व सेवा संघ संवाददाता
जय प्रकाश त्रिपाठी

भनवापुर, जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर डॉ. राजा गणपति आर ने बेतनार मुस्तहकम क्षेत्र में राप्ती नदी तट पर चल रहे कटान रोकथाम कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की गति और तेज़ की जाए ताकि ग्रामीणों को जल्द राहत मिल सके।
राप्ती नदी हर साल बाढ़ की चपेट में आती है, जिससे किसानों की फसल और ज़मीन का भारी नुकसान होता है। कटान की समस्या को देखते हुए सरकार करोड़ों रुपये की लागत से रोकथाम कार्य करा रही है।
इससे पहले 27 अगस्त को पूर्व विधायक डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भी शाहपुर भोजपुर बांध किनारे कटान प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी थीं।
निरीक्षण के दौरान किसान अब्दुल्ला, हफीज, महफूज अली, अली खान, रामनिवास, रामदेव, सहजाद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।