
स्कूल बसें बिना फिटनेस के दौड़ रहीं, ब्लैक स्पॉट चिन्हित न होने पर डीएम की फटकार
सिद्धार्थनगर। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार विभागों की लापरवाही उजागर हुई है। गुरुवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
बैठक में खुलासा हुआ कि कई विद्यालयों की बसें बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के सड़कों पर दौड़ रही हैं। यही नहीं, दर्जनों वाहन बिना पंजीकरण और परमिट के फर्राटा भर रहे हैं। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा, “ऐसे वाहन तत्काल बंद किए जाएं, वरना सख्त कार्रवाई होगी।”
ब्लैक स्पॉट चिन्हित न होना बड़ी लापरवाही
बैठक में यह भी सामने आया कि जिले की मुख्य सड़कों पर अब तक ब्लैक स्पॉट चिन्हित नहीं किए गए हैं। पर्याप्त साइनबोर्ड और गति सीमा संकेतक भी नदारद हैं। जो बोर्ड लगे हैं, वे गंदगी और रखरखाव की कमी के कारण बेकार साबित हो रहे हैं। इस पर डीएम ने लोक निर्माण विभाग और एनएचआई के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी।
हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर शिथिलता
डीएम ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता पर भी गंभीरता से अमल नहीं हो रहा। सड़क सुरक्षा नियमों में लापरवाही का खामियाजा आम जनता को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है।
अगली बैठक में रिपोर्ट अनिवार्य
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगली बैठक में सड़क हादसों में हुई मौतों और घायलों की विस्तृत सूची प्रस्तुत की जाए, ताकि वास्तविक स्थिति का आकलन हो सके।
बैठक में एआरटीओ प्रियवंदा सिंह, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. इटवा आशीष भारद्वाज, जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।