विश्व सेवा संघ,संवाददाता आदिल अली
लखीमपुर खीरी शुक्रवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ डॉ रोशन जैकब लखीमपुर खीरी पहुंची, जहां उनके जनपद आगमन पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इसके बाद आयुक्त सीधे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार पहुंची, जहां उन्होंने जिले में संचालित विकास कार्यों और योजनाओं की रफ्तार को और तेज करने के उद्देश्य से सीएम डैशबोर्ड और सीएमआईएस पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने विभागवार आंकड़ों की जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
बैठक में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त केके सिंह, विभिन्न विभागों के मंडलीय अफसर, डीएफओ संजय विश्वाल, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, अनिल कुमार रस्तोगी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह से बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्रदान की गई सहायता की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने नगर निकायों को नालियों की सफाई, जलभराव की समस्या दूर करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने सड़क चौड़ीकरण कार्यों में बाधा बन रहे विद्युत पोल और ट्रांसफार्मरों की शिफ्टिंग में हो रहे विलंब पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने विद्युत महकमें के अफसरों को चेताया कि यथाशीघ्र शिफ्टिंग कराई जाए, अन्यथा जिला प्रशासन हीलाहवाली करने वालों की रिपोर्ट सीधे उन्हें भेजी जाए।
आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने समीक्षा बैठक में पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति जानी। पीओ नेडा ने बताया कि अब तक 2451 लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। आयुक्त ने निर्देश दिए कि बिजली बिल काउंटर और तहसीलों में स्टैंडिंग काउंटर स्थापित किए जाएं ताकि आमजन को योजना की जानकारी मिल सके। साथ ही कार्मिकों और सरकारी कॉलोनियों को रूफटॉप सोलर पैनल से संतृप्त करने के आदेश दिए।
कृषि विकास योजना की समीक्षा में आयुक्त ने हाईटेक नर्सरी और मशरूम इकाई की स्थापना की प्रगति जानी। उन्होंने प्रगतिशील किसानों को आवेदन कराने और अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
डीएचओ ने बताया कि मशरूम इकाई में मशरूम से नमकीन, अचार समेत कई उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। आयुक्त ने किसानों को इस दिशा में विकसित करने और योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया।
सीएम आवास में बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिलेगी प्राथमिकता आयुक्त
आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की फसलें पीएम फसल बीमा योजना के तहत बीमित कराई जाएं। पीएम आवास सर्वे- 2 में सेल्फ सर्वे और चेकर्स की प्रगति जानी और कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को सीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाए। इस पर पीडी ने बताया कि अब तक 812 परिवारों की सूची दैवीय आपदा मद में संकलित की गई है।आयुक्त ने एफएसटीपी यूनिट व डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की समीक्षा करते हुए कहा कि लाइब्रेरी के लिए फर्नीचर क्रय का टेंडर शीघ्र कराया जाए। डीपीआरओ ने बताया कि एक यूनिट के लिए स्थल चिह्नित हो गया है।साथ ही उन्होंने वर्किंग एजेंसी को स्थानीय प्रशासन से नियमित समन्वय रखते हुए गोला कॉरिडोर निर्माण की रफ्तार तेज करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवनों को सील कर नियमानुसार ध्वस्त किया जाए। डीबीटी के तहत छूटे बच्चों को लाभान्वित करने के प्रयास बीएसए से पूछे। डीआईओएस को आदेश दिए कि अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत निर्माण व मरम्मत कार्यों की समीक्षा हेतु डीएम की अध्यक्षता में प्रबंधकों की बैठक कराई जाए। मनरेगा के तहत तालाबों की सिल्ट निकालकर उन्हें मत्स्य पालन योग्य बनाने और नदी के 28 खंडों का ऑप्शन करने के निर्देश दिए गए। संभव अभियान में आईसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग को ई-कवच पर फीडिंग, फॉलोअप और दवा वितरण पर फोकस करने को कहा। एनआरसी व मिनी एनआरसी की क्रियाशीलता पूछी। पीडब्लूडी से पिछले वर्ष सड़क चौड़ीकरण व सुढ़णीकरण कार्यों की प्रगति पूछी और धर्मार्थ सड़क मार्ग, सड़क चौड़ीकरण और सुढ़णीकरण कार्यों की कार्ययोजना जानी।
स्वास्थ्य सेवाओं पर कमिश्नर का फोकस, अस्पतालों की होगी सघन चेकिंग
आयुक्त डॉ. रोशन जैकब के समक्ष सीएमओ ने बताया कि 205 आशाओं की चयन प्रक्रिया जारी है, एमबीबीएस व आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। 70+ कैटिगरी में अब तक 20 हजार आयुष्मान कार्ड बने हैं। 1 से 15 सितंबर तक “विलेज टू विलेज” आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलेगा। आयुक्त ने अस्पतालों की सतत चेकिंग और पंजीकरण वेरीफाई करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि जांच और कार्रवाई के लिए 16 टीमें गठित कर दी गई हैं, जो नियमित रूप से अभियान चलाएंगी।