ग्राम पंचायत मलगहिया में विकास के नाम पर हो रहा जमकर भ्रष्टाचार, जल्द खुलेगी पोल

सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन में लटक रहे ताले, सुविधाओं से हुआ महरूम

विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

बढ़नी- विकास खंड बढ़नी के ग्राम पंचायत मलगहिया में विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। गुरुवार को मीडिया टीम ने सामुदायिक शौचालय पर पहुंच कर देखा तो वहां ताला लटक रहा था। बगल में लगा हुआ नल आधा भाग गायब था। पानी की कोई व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही थी, शौचालय खुलने व बंद होने एवं किसी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी केयर टेकर का सम्पर्क नम्बर दिवाल पर अंकित नही था। जगह जगह गंदगी फैली हुई थी। जबकि शौचालय के देख रेख के लिए केयर टेकर की नियुक्ति की गई है। और उसका मानदेय भी भुगतान किया जा रहा है। वहीं बगल में बने पंचायत भवन पर भी ताले लटक रहे थे। जबकि उसके देख देख के लिए पंचायत सहायक अतुल चौहान नाम के व्यक्ति की नियुक्ति की गई है। और उसका मानदेय भी भुगतान किया जा रहा है। पंचायत भवन परिसर में आसपास गंदगी फैली हुई है।

उक्त संबंध में एडीओ पंचायत रामविलास राय के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करने पर काल रिसीव नहीं होने के कारण कोई बात नही हो पाई थी।

वहीं डीपीआरओ वाचस्पति झा ने फोन के माध्यम से बताया कि मामला संज्ञान में आया इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *