विश्व सेवा संघ संवाददाता
संवाद सूत्र

डुमरियागंज-चन्द्रदीप घाट मार्ग पर बेटा-पोता समेत तीन घायल
डुमरियागंज। डुमरियागंज-चन्द्रीपघाट मार्ग पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। भवानीगंज थाना क्षेत्र के चन्द्रीपघाट पुल के पास तेज रफ्तार कार पुलिया से टकरा गई। हादसे में कार सवार बुजुर्ग महिला फातिमा खातून (60) की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा और पोता समेत तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, डुमरियागंज थाना क्षेत्र के जबजौआ गांव निवासी सद्दाम अपनी बीमार मां फातिमा खातून को इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे। सुबह करीब 6 बजे चन्द्रीपघाट पुल के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। इस बीच परिजन घायल फातिमा खातून और मोहम्मद उजैर को एक निजी अस्पताल ले गए। गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उन्हें गोंडा रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही फातिमा खातून ने दम तोड़ दिया। वहीं, सद्दाम और शादाब को हल्की चोटें आई हैं।
हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।