
सिद्धार्थनगर, 04 अगस्त – जनपद के पीएम-श्री विद्यालयों में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के पीएम-श्री विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें तथा निरीक्षण आख्या समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करें। उन्होंने बच्चों के नामांकन में वृद्धि हेतु विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया।
डॉ. गणपति ने कहा कि बच्चों को ड्रेस, जूता, मोजा आदि के लिए डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से अभिभावकों के खातों में धनराशि भेजी जाए और उन्हें समय पर सामग्री क्रय हेतु प्रेरित किया जाए। साथ ही बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने हेतु उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय कर कार्य किया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पीएम-श्री विद्यालयों में सभी इंडीकेटर्स पूर्ण रूप से संतृप्त होने चाहिए। जर्जर विद्यालय भवनों का शीघ्र ध्वस्तीकरण (डिमोलिशन) कराने का निर्देश भी संबंधित विभागों को दिया गया।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा, डीसी निर्माण रितेश श्रीवास्तव सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।