विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी -ढेबरुआ थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बढ़नी अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा नगर पंचायत बढ़नी के एक युवक को 06.99 ग्राम अवैध स्मैक के साथ मधवानगर के निकट नहर के पास से गिरफ़्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पकड़े गए आरोपित को माननीय न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस ने 06.99 ग्राम अवैध स्मैक
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक महाजन द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध व नेपाल बार्डर से हो रही तस्करी की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के आदेश के क्रम में एवं प्रशान्त कुमार प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व सुजीत कुमार राय क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ के कुशल पर्वेक्षण एवं गौरव सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना ढेबरुआ के नेतृत्व में थाना ढ़ेबरुआ पुलिस द्वारा 06.99 ग्राम स्मैक (हिरोईन) के साथ 01अभियुक्त को मधवानगर नहर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ के दौरान अपना नाम दीपेन्द्र कश्यप पुत्र नानबाबू निवासी वार्ड नं0-5 रामलीला मैदान नगर पंचायत बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थ नगर बताया।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना ढ़ेबरुआ पर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए गिरफ्तार आरोपित को माननीय न्यायालय भेजा गया। उक्त आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी बढ़नी अनिरुद्ध सिंह, हे0का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह, का0 विशाल गौड आदि मौजूद रहे।