विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी – विकास खण्ड बढ़नी अन्तर्गत ग्राम पंचायत जिगिनिहवा उर्फ धनौरी में शुक्रवार को “गाँव की समस्या गाँव में समाधान” करने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान किस्मत अली ने करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से अटल पेंशन योजना,राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय व युवाओं को रोजगार से जोड़ने आदि विविध योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड व परिवार कार्ड बनाये जाने पर जोर देते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया है।
उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान किस्मत अली, रोजगार सेवक आशा राम शर्मा,कोटेदार गीता देवी, राजेन्द्र कुमार, राकेश, कज्जात, अनवर अली, अशोक कुमार, शिव प्रकाश, मायावती, मेहरुन्निसा, गुड़िया सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे
