विश्व सेवा संघ न्यूज़ टीम इटवा

बलरामपुर (पचपेड़वा)।
गैर जनपद के बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के नरचहवा गांव के पास उस समय हड़कंप मच गया जब छगडिहवा निवासी स्वर्ण व्यवसायी रमेश सोनी पर अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडे से हमला कर लूट की कोशिश की। घटना के दौरान व्यवसायी के सर पर गंभीर चोटें आई हैं।
सूत्रों के अनुसार रमेश सोनी, जो त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के छगडिहवा के निवासी हैं, बलरामपुर जनपद के सोहना नरचहवा में अपनी दुकान चलाते हैं। घटना उस समय हुई जब वह कारोबार से लौट रहे थे। हमलावरों ने लाठी-डंडे से वार कर उन्हें घायल कर दिया और हथियार के बल पर गहना लूटने की कोशिश की।
हालांकि रमेश सोनी ने साहस दिखाते हुए न केवल हमलावरों का मुकाबला किया, बल्कि छीना गया गहना वापस ले लिया और पास पड़ी ईंट उठाकर प्रतिकार करने लगे, जिससे डरकर हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर स्थानीय लोग और नगर पंचायत अध्यक्ष विकास जायसवाल मौके पर पहुंचे और घायल व्यवसायी को इटवा सीएचसी पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल जांच जारी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।