खीरी : सख्त निगरानी और कड़ी सुरक्षा में सम्पन्न हुई RO-ARO परीक्षा
विश्व सेवा संघ, संवाददाता
लखीमपुर खीरी – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित आरओ-एआरओ परीक्षा रविवार को जनपद के 36 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता के बीच शांतिपूर्वक एवं नकलविहीन माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा।
जनपद के कुल 14849 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 6925 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 7924 अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न हुई। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था की कोई सूचना नहीं मिली।

निरीक्षण में जुटे डीएम-एसपी, केंद्रों पर ली व्यवस्थाओं की जानकारी
परीक्षा के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एवं एसपी संकल्प शर्मा स्वयं मॉनिटरिंग मोड में रहे। दोनों अधिकारियों ने जीजीआईसी, डॉन बॉस्को स्कूल, अजमानी इंटरनेशनल स्कूल समेत कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेटों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन हो तथा परीक्षार्थियों को शांत, सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण मिले। एसपी ने पुलिस बल को सतर्क और संवेदनशील रहने के निर्देश दिए।

हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती, आयोग से भी रही निगरानी
परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने हेतु 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 36 स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर तैनात किए गए थे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नामित समन्वयी पर्यवेक्षकों ने भी केंद्रों की सतत निगरानी की।
एडीएम ने संभाली व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों पर विशेष नजर
अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने गोला गोकर्णनाथ पहुंचकर परीक्षा केंद्र केन गोवर्स कॉलेज, पब्लिक इंटर कॉलेज, गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज आदि केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्राधिकारियों को परीक्षा के प्रत्येक चरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।