मौजूदा स्थिति का सर्वे करवाकर जिले के किसानों के हितों के मद्देनज़र जिले को करें सूखाग्रस्त – विधायक विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

बढ़नी- विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ समेत पूरा जिला मौजूदा समय में मौसम विभाग के अनुमान से भी कम बारिश होने के कारण सूखे की तरफ बढ़ रहा है। 80 फीसदी किसानों ने धान की फसल की रोपाई तो किसी प्रकार से कर दी है, लेकिन पानी न मिलने के कारण 20 फीसदी किसान ने अभी तक रोपाई नहीं की है। जिन किसानों ने रोपाई कर दी है, अब वे पम्पिंग सेटों से पानी चलाकर अपनी फसल बचाने की कोशिश कर तो रहे हैं, लेकिन अगर बारिश नहीं हुई तो फसल बचा पाना मुश्किल है। ऐसी स्थिति में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाना अति आवश्यक है। इसके लिए विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा व्यक्तिगत रूप से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनसे जिले को सूखाग्रस्त घोषित करवाने का आग्रह करूँगा। लेकिन जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 से भी निवेदन है कि मौजूदा स्थिति का सर्वे करवाकर जनपद के किसानों के हितों के मद्देनज़र जिले को सूखाग्रस्त घोषित करवाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *