विश्व सेवा संघ- इटवा ब्लॉक रिपोर्टर
इटवा सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इकाई इटवा का वन विभाग के पास एक बाग में वन विहार का कार्यक्रम देरशाम तक सम्पन्न हुआ, जिसमें विभाग संघ चालक रामचन्द्र ने कहा कि आरएसएस वन विहार कार्यक्रम से नये पुराने कार्यकर्ताओं में पूरे वर्ष कार्य करने की ऊर्जा का संचार किया जाता है। और इसी क्रम में बांसी जिला कार्यवाह मोहित कुंवार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी मुगलों से युद्ध करने के लिए वनवासी क्षेत्रों में जाकर अपनी सेना का निर्माण किये और वनवासियों से कहा गया कि हिन्दुओं के उत्थान के लिए लड़ाई आवश्यक है और अंत में वनवासियों के साथ मुगलों से युद्ध करके क्षत्रपति शिवाजी ने विजय प्राप्त की जिससे हम सभी को सीख लेने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में पूरे दिन संघ शाखा में खेल कबड्डी बौद्धिक ज्ञान,आदि प्रतियोगिताओं का एवं सहभोज आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहें। इस दौरान संघ गुरू पूर्णिमा पर चर्चा हुई तथा पूरे वर्ष कार्य करने की रूपरेखा तय की गई, जिसमें संघ के सभी उत्सवों को मनाये जाने का निर्णय लिया गया।
जिला प्रचारक अवनीश ने कहा कि व्यक्ति श्रेष्ठ नहीं होता, बल्कि संगठन श्रेष्ठ होता है और संगठन से राष्ट्र श्रेष्ठ होता है। इसलिए भारत माता की जय बोला जाता है। सभी को इस विषय में चिंतन करते रहना चाहिए। इस अवसर पर जिला संघ चालक दिनेश,सह जिला प्रचारक राहुल, माननीय संघ खंड संचालक इटवा राकेश, खंड कार्यवाह इटवा श्यामलाल, माननीय नगर संचालक राधेश्याम, नगर कार्यवाह मथुरा, विजय, अखिलेश, ओंकार, जसवंत, अभिषेक, आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहें।