विधायक विनय वर्मा ने दिए मरम्मत व जांच के निर्देश, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
विश्व सेवा संघ, संवाद सूत्र
तुलसीयापुर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के धनौरा मुस्तकहम स्थित एसएसबी कैंप के समीप राप्ती मुख्य नहर पर बने पुल के दोनों ओर लगभग 90 मीटर तक की दूरी पर सरयू नहर खंड, बांसी द्वारा पिच रोड का निर्माण मात्र तीन माह पूर्व ही कराया गया था। लेकिन अफसोस की बात है कि यह सड़क पहली ही बारिश नहीं झेल सकी और जगह-जगह दरारें पड़ने लगीं।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस अनियमितता की जानकारी आज मुझे दी। तत्पश्चात मैंने तत्काल अधिशाषी अभियंता श्री वीरेंद्र पासवान जी से संपर्क कर सड़क की तत्काल मरम्मत कराए जाने और निर्माण कार्य में हुई अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच कराने के निर्देश दिए हैं। मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और इस संबंध में मुझे भी अवगत कराया जाए।
प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार “भ्रष्टाचार मुक्त शासन” के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। हमारी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी की जीरो टॉलरेंस नीति पर सभी अधिकारियों और विभागों को ईमानदारी से कार्य करना होगा, ताकि हमारी देवतुल्य जनता-जनार्दन को कोई परेशानी न हो।