विश्व सेवा संघ, न्यूज टीम
उत्तर प्रदेश की जिला लखीमपुर खीरी के बिजुआ चौकी क्षेत्र के ग्राम गोगावा में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के एक आम के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका मिला। मृतक की पहचान 55 वर्षीय रामू पुत्र मैकू लाल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मुंडा सावरण गांव का निवासी था। रामू पिछले करीब 20 वर्षों से गोगावा ग्राम पंचायत में रहकर मजदूरी करता था।
आत्महत्या के कारणों की नहीं हुई पुष्टि
मृतक के बेटे अमरजीत ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से गोगावा में ही रह रहे थे और मेहनत-मजदूरी करके जीवन यापन कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि रामू ने आत्महत्या क्यों की, न ही कोई घरेलू विवाद या मानसिक तनाव की सूचना थी।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की जानकारी मिलते ही बिजुआ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुक्त चिकित्सालय भेज दिया।
चौकी प्रभारी ने दी ये जानकारी
चौकी प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस आत्महत्या और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।