विश्व सेवा संघ, न्यूज टीम
11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : ठहाकों से गूंजा गगन… योगमय हुआ मंडी परिसर
राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ, अफसरों एवं आमजन संग किया योगाभ्यास
ज़िला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक व संस्थानों तक योग की लहर!
लखीमपुर खीरी ने देखा पीएम मोदी का प्रेरक संबोधन, हुई लाइव स्ट्रीमिंग
साधना को मिला सम्मान, योग प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
लखीमपुर खीरी – “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम के साथ खीरी जनपद ने 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 को उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ मनाया। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों तक योग की अनुभूति देखी गई। मुख्य कार्यक्रम कृषि उत्पादन मंडी समिति में आयोजित हुआ, जहाँ भारी संख्या में जनसामान्य, अधिकारी व जनप्रतिनिधि योगाभ्यास से जुड़े। योग दिवस के आयोजन ने जनपद को ऊर्जा, संतुलन और सामूहिक स्वास्थ्य का संदेश दिया। इसमें पीएम के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देखी और सुनी गई। पूरे कार्यक्रम का सफल संयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ हरवंश कुमार ने किया।
जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन मा. राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी, जनपदीय नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजाता कुमारी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा एवं सीडीओ अभिषेक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ऋतु अवस्थी ने किया।
राज्यमंत्री ने नोडल अधिकारी, महिला आयोग सदस्य, डीएम-एसपी व सीडीओ के साथ योग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व नागरिकों ने मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा ने रुचि शुक्ला, अमित शुक्ला, प्रिंस बरनवाल के साथ
कॉमन योग प्रोटोकॉल, विभिन्न आसनों व प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए नियमित योग का संकल्प दिलाया। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

योग से तन और मन रहता स्वस्थ, नियमित अभ्यास जरूरी : रजनी तिवारी
राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक पहल और दूरदृष्टि के परिणामस्वरूप आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक विश्वव्यापी आंदोलन बन चुका है। पूरी दुनिया में आज करोड़ों लोग एक साथ योग कर रहे हैं, और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को जीवंत कर रहे हैं। लखीमपुर खीरी में भी हम सभी ने एकजुट होकर योग किया। यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, संतुलन और एकता का उत्सव है। योग भारत की प्राचीन ऋषि परंपरा का वह अमूल्य उपहार है, जो तन को स्वस्थ, मन को शांत और आत्मा को ऊर्जावान बनाता है। यह जीवन को अनुशासन, सहनशीलता और आत्मिक बल से जोड़ता है।
आइए, हम सब मिलकर पीएम मोदी के ‘स्वस्थ भारत, सशक्त भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाएं। नियमित योग को जीवनशैली में अपनाएं और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें।
योग से बनेगा हर दिन बेहतर : मिनिस्ती एस
जनपदीय नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने सभी जनपदवासियों को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तन-मन को स्वस्थ रखना है तो योग को जीवन का हिस्सा बनाएं। योग न केवल शरीर को मजबूत करता है, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन भी देता है।

योग सिर्फ व्यायाम नहीं, जीवन जीने की कला : डीएम
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर, स्थिर मन और सशक्त आत्मा के लिए योग को जीवन का हिस्सा बनाएं। योग से व्यक्ति में साहस, करुणा और आत्मनियंत्रण जैसे गुण विकसित होते हैं। यह आज के तनावपूर्ण जीवन में सबसे प्रभावी उपाय है।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि आज की भागदौड़ में योग ही है जो हमें भीतर से जोड़ता है। उन्होंने नोडल मंत्री, नोडल अधिकारी, राज्य महिला आयोग की सदस्य समेत योग में शामिल होने वाले सभी साधकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
शिव तांडव की गूंज पर योग का अद्भुत संगम
जिला मुख्यालय आयोजित भव्य कार्यक्रम में योगाचार्या प्रगति बरनवाल के कुशल निर्देशन में बच्चों ने शिव तांडव स्तोत्रम् की दिव्य धुन पर आकर्षक योग प्रदर्शन प्रस्तुत किया। हर आसन में समर्पण, लय और संतुलन की झलक दिखाई दी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह प्रस्तुति योग, कला और भक्ति का अनुपम मेल बनकर कार्यक्रम की विशेष आकर्षण बनी।
इनकी रही मौजूदगी : सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, अनिल रस्तोगी, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एएसपी प्रकाश कुमार, पवन गौतम, पीडी एसएन चौरसिया, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ हरवंश कुमार, डीसी मनरेगा सुशांत सिंह, डीपीआरओ विशाल सिंह, डीएसओ अंजनी कुमार सिंह, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ शैलेश प्रताप सिंह, विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में योग साधक मौजूद रहे।