रोड का टेंडर मार्च में हुआ था पास। शारदा कॉन्ट्रेक्सन को मिला था टेंडर, मगर ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया
विश्व सेवा संघ, संवाददाता
लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी के तहसील निघासन क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरोठा का संपर्क मार्ग इन दिनों काफी चर्चा का विषय है। बस्तीपुरवा से बरोठा जाने वाली रोड में सिर्फ गढ्ढे ही गढ्ढे है। जो की बारिश के मौसम में गड्ढे छोटे तालाब का रूप ले लेते है।
अगर क्षेत्रवासियों की माने तो उनका कहना है कि सर्वप्रथम इस रोड पर अजमानी जब विधायक थे तब इस रॉस पर पत्थर पड़ा था।
अब वह कैसे पड़ा या किस विभाग से पड़ा हम लोग ये नहीं जानते उस पत्थर को ऐसे ही पढ़े हुए लगभग 20 वर्ष हो गए थे। उसके बाद स्वर्गीय शत्रोहन लाल शुक्ला के प्रयासों से समाजवादी पार्टी के विधायक स्वर्गीय कृष्ण गोपाल पटेल के द्वारा 1100 मीटर रोड ही गन्ना विभाग से बन पाई थी शेष बची रोड 450 मीटर पुनः ऐसे ही पड़ी रही।
आज से लगभग 8 वर्ष पहले पूर्व मंत्री स्व० रामकुमार वर्मा के प्रयासों से फिर से फिर से गन्ना विभाग द्वारा उसका निर्माण करवा दिया गया था। अब इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि पता नहीं सड़क में गढ्ढे है या गढ्ढे में सड़क। इससे प्रतिदिन घटना हो रही है।
इस जर्जर सड़क का खामियाजा गांव की दर्जनों आबादी को भुगतना पड़ रहा है। गन्ना विभाग के द्वारा सड़क बनने के बाद इस सड़क को किसी भी विभाग के द्वारा मरम्मत नहीं करवाई गई।

ग्रामीणों ने बताया, इसकी शिकायत क्षेत्र के विधायक व उच्चाधिकारियों से की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई है।
जिम्मेदारों से बात की गई तो पता चला कि इस सड़क की निविदा निकाली गई है और शारदा कॉन्ट्रेक्सन को इसका टेंडर मार्च में मिल गया था और सड़क निर्माण का रुपए रिलीज हो चुका था मगर ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू नहीं किया गया।
ग्रामीणों ने परेशान होकर की शिकायत मगर कोई सुनवाई नहीं?
ठेकेदार द्वारा कार्य क्यों शुरू नहीं किया गया?