ग्राम पंचायत मुजहना में सफाई कर्मी की लापरवाही से जगह जगह फैली गंदगी
प्राइमरी विद्यालय के पास सड़क किनारे फेंका जा कूड़ा
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुजहना गांव में साफ-सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गांव निवासी रोहित गौतम, प्रेम चंद, धनीराम, वकील, माधव, नसीम आदि लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत में नियुक्त सफाई कर्मी महीने में कभी कभार ही आता है। जिसकी लापरवाही के कारण गांव में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है। नाली की साफ-सफाई समय पर नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। जिसकी शिकायत भी पूर्व में ब्लाक स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों से की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई ना होने के कारण समस्या जस का तस बना हुआ है।बताया जाता है कि ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। जल निकासी नालियां गंदे पानी और कीचड़ से बजबजा रही हैं। सफाई कर्मी द्वारा प्राइमरी विद्यालय के पास सड़क किनारे कूड़ा फेंके जाने के कारण दुर्गंध से आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। वहीं सफाई कर्मी महीनों से गांवों में दिखाई नहीं दे रहे हैं। ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है।गांव की नालियों व रास्तों की सफाई न होने के चलते मच्छर पैदा हो रहे हैं। जिनसे मलेरिया, डेंगू, दस्त जैसी बीमरियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं। मच्छर नष्ट करने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव ग्राम पंचायतों द्वारा कराया जाना चाहिए। लेकिन छिड़काव नहीं हो रहा है।उक्त संबंध में एडीओ पंचायत राम विलास के मोबाइल नंबर पर कई बार सम्पर्क किया गया, लेकिन काल रिसीव न होने के कारण कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं बीडीओ बढ़नी का सीयूजी नंबर स्वीच ऑफ बता रहा था। जिससे संपर्क नहीं हो पाई है।