किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के सदस्यों ने बीडीओ बढ़नी को सौंपा ज्ञापन
गेहूं क्रय केंद्र, पेंशन, बिजली, पोषाहार, बदहाल व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं पर दिया ज्ञापन
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के बढ़नी ब्लॉक अध्यक्ष हद्दीश किसान के नेतृत्व में भगवानदास, रामप्रसाद और प्रेम चौधरी सहित दर्जनों किसानों ने बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पर गेहूं क्रय केंद्रों की बदहाली, विधवा और वृद्धा पेंशन में देरी, विद्युत विभाग की मनमानी बिलिंग और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषाहार वितरण में कथित अनियमितताओं जैसी प्रमुख समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें क्षेत्रीय किसानों द्वारा अपनी कई विंदुओं पर मांगों को लेकर ज्ञापन खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) यशोवर्धन सिंह को दिया गया है।
क्षेत्रीय किसान हद्दीश, भगवानदास, रामप्रसाद, प्रेम चौधरी, सूर्यमती, संपाती, मालती देवी, गैसा देवी, आरती और राधिका तिवारी समेत बड़ी संख्या में महिला और पुरुष किसान शामिल हुए। जिसमें किसानों ने गेहूं क्रय केंद्रों के बार-बार बंद रहने और समय पर खरीद न होने पर आक्रोश जताया है। उन्होंने विधवा और वृद्धा पेंशन के लिए लंबे इंतजार, विद्युत विभाग द्वारा भेजे जा रहे मनमाने बिलों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पर्याप्त पोषाहार वितरित न किए जाने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। आक्रोशित किसान नेताओं ने कहा कि इन मूलभूत समस्याओं को लेकर वे कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
किसानों की पीड़ा सुनने के बाद बीडीओ यशोवर्धन सिंह ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर संबंधित विभागों को अवगत कराया जाएगा और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। अधिकारी के आश्वासन के बाद किसानों ने फिलहाल धरना समाप्त कर दिया, लेकिन चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।