विश्व सेवा संघ, संवाददाता
लखीमपुर खीरी – जनपद लखीमपुर खीरी क्षेत्र में मेला रोड V-Mart, संकट देवी चौक के पास शिक्षा के क्षेत्र का बड़ा नाम आकाश इंस्टीट्यूट खोला गया है।
लखीमपुर खीरी क्षेत्र के विद्यार्थी लखनऊ और दिल्ली जाकर कॉम्पिटिशन(प्रतियोगिता) की तैयारी करते थे। उन बच्चों के बहुत ही अच्छा और सुनहरा अवसर है कि वो बच्चे अब अपने क्षेत्र में रह कर कॉम्पिटिशन की तैयारियां कर सकते है।
जनपद खीरी क्षेत्र तहसील निघासन के निवासी समाजसेवी, आकाश इंस्टीट्यूट डायरेक्टर विकास अग्रवाल के सौजन्य से आकाश इंस्टीट्यूट लखीमपुर खीरी में खोला गया है। विकास अग्रवाल हमेशा अपने क्षेत्र के लिए समाजसेवा करते रहते है।

आकाश इंस्टीट्यूट लखीमपुर खीरी में खुलने से जिले के छात्रों के लिए सफलता का एक नया मार्ग मिल गया है। जिससे बच्चे अपने भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर आदि बन सकते है।