खेल आपसी भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करने का एक जरिया भी है – चेयरमैन सुनील अग्रहरि

बलरामपुर ने बिना विकेट खोए 06 ओवरों से चन्द्रौटा को दी शिकस्त

खेल ही सामाजिक समरसता स्थापित करने का सबसे बढ़िया साधन है – प्रधान अरविन्द मौर्या
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- सिद्धार्थनगर जनपद के विकास खण्ड बढ़नी अन्तर्गत घरुआर मिनी स्टेडियम में आयोजित (युवा क्रिकेट क्लब बढ़नी-सिद्धार्थनगर लेदर बाल किक्रेट टूर्नामेन्ट) लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि श्याम जायसवाल नि0 ब्लाक प्रमुख/भाजपा नेता विधानसभा 302 शोहरतगढ़़ का स्वस्थ ठीक न होने के कारण अपने प्रतिनिधि अरविन्द मौर्या प्रधान व घनश्याम गुप्ता को भेजा। जिन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के बाद कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल ही सामाजिक समरसता स्थापित करने का सबसे बढ़िया साधन है। वहीं आयोजक चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि यह आपसी भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करने का एक जरिया भी है।


युवा क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच प्रतियोगिता चन्द्रौटा व बलरामपुर के बीच खेला गया। जिसमें चन्द्रौटा
के कप्तान सोएब अहमद ने टॉस जीतकर बलरामपुर के कप्तान रोहित वर्मा को पहले गेंदबाजी करने का निमन्त्रण दिया। चन्द्रौटा की टीम ने 15 ओवरों में 59 रन बनाकर आल आउट हो गये। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलरामपुर की टीम की शुरुआत शानदार रही। बलरामपुर की टीम ने एक भी विकेट खोजें 6 ओवरों से जीत हासिल की। इस मैच का मैन ऑफ द मैच बलरामपुर के राहुल को दिया गया। इस मैच के अम्पायर के रूप में शमशुद्दीन
तथा स्कोरर अनीस इदरीशी और कॉमेंटेटर के रूप में पंकज कुमार रहें। इस अवसर पर युवा क्रिकेट क्लब बढ़नी के आयोजक चेयरमैन सुनील अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, गणेश चतुर्वेदी, ध्रुव चतुर्वेदी, बरकत अली, ऋषभ कुमार, श्रीप्रकाश अग्रहरि, आशीष कुमार अग्रहरि, संजय कुमार, यश अग्रहरि, आदित्य कुमार, सुनील जायसवाल, वासुदेव जायसवाल, दुर्बल, राजू प्रजापति, राकेश, केदारनाथ, राजू, दिनेश, प्रदीप चौधरी, शिवरतन सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *