मातृ वंदन योजना: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- शुक्रवार को विकास खंड बढ़नी परिसर के मीटिंग हाल में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के विषय में उन्हें विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक बाल विकास परियोजना अधिकारी बढ़नी रविंद्र यादव ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को योजना की बारीकियों से अवगत कराया और लाभार्थियों तक इसका लाभ पहुंचाने के तरीकों पर चर्चा की।
सीडीपीओ रविंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को पहले बच्चे के जन्म पर गर्भावस्था के दौरान पोषण के लिए क्रमशः ₹2000 और ₹3000 दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दूसरी संतान के रूप में यदि बच्ची का जन्म होता है तो ₹6000 की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस योजना के तहत लाभार्थियों के फॉर्म ऑनलाइन भरेंगी, जिससे लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त करने में सुविधा होगी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय कृमि दिवस के बारे में भी जानकारी दी गई, जो 10 फरवरी से मनाया जाएगा। इस दिवस पर एक वर्ष से ऊपर के सभी बच्चों को कीड़े की दवा दी जाएगी। प्रशिक्षण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दवाओं के वितरण के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर बीसीपीएम राजेश कुमार, वीओसी राधेश्याम यादव, बीएमसी नीलमणि श्रीवास्तव सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
