*कपड़ा व्यवसाई ने माता के पुण्यतिथि पर साधु-संतों में बांटे कम्बल
*विश्व सेवा संघ संवाददाता
शरदेन्दु त्रिपाठी
शोहरतगढ़ – आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ के वार्ड नंबर 12 हनुमंत नगर निवासी पूर्व डिप्टी चेयरमैन व कपड़ा व्यवसाई गोपी रुंगटा की माता स्वर्गीय गायत्री देवी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए गोपी रुंगटा ने कहा कि, “माँ” एक शब्द नहीं बल्कि पूरा ब्रह्मांड है. माँ के चरणों में ही पूरा जहान है. माँ ने हमेशा हमारे साथ खड़ी रहीं और जब ज़रूरत पड़ी तो हमारी रक्षा भी की माँ ने हमेशा हमारे कार्यों में सहयोग और मार्गदर्शन दिया। और “माँ धर्मःमाँ स्वर्गः माँ हि परमं तपः”. माँ की यादें हमारे दिलों में हमेशा बनी रहेंगी. “माँ आपकी द्वितीय पुण्यतिथि पर आपको अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि. आप के बगैर हम सब बिल्कुल अकेले हैं. आज भी आपका प्यार दुलार सब कुछ याद आता है। माता स्वर्गीय गायत्री देवी की पुण्यतिथि पर मंगलवार रात को लेदवा पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर, बानगंगा नदी के तट पर स्थित महथा मंदिर,सती माता मंदिर कोमर,बानगंगा बैराज के सुन्दरी घाट पर स्थित शिव मंदिर व हनुमान मंदिर,सती अनुसुइया मंदिर मसिना व दुर्गा व हनुमान मंदिर झरुआ,डोई नदी पर स्थित शिव मंदिर,भिरंडा समय माता मंदिर आदि मंदिरों में साधु-संतों व रेलवे स्टेशन शोहरतगढ़ पर बेसहारा गरीबों को कंबल देकर सम्मानित किया।इस दौरान गोपी रुंगटा,राजेंद्र कुमार रुंगटा उर्फ नीलू रुंगटा,दुर्गा प्रसाद तिवारी, योगेन्द्र जायसवाल, श्याम रुंगटा,विजय चौहान, कमलेश मिश्रा, राकेश राज,सोनू चौरसिया, विरेन्द्र मोदनवाल, आदि लोग मौजूद रहे।
