स्वा० केन्द्र बढ़नी के नेत्र परीक्षण अधिकारी के समय से न पहुंचने पर कमरे पर लटक रहा ताला –
विश्व सेवा संघ संवाददाता
बढ़नी- न सरकार का भय न अधिकारियों का डर , सरकार के आदेशों का पालन करने के बजाय स्वास्थ्य विभाग के कर्मी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे है । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बढ़नी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात नेत्र परीक्षण अधिकारी ओपीडी में मौके पर मौजूद नहीं रहे। ओपीडी में ताला लटक रहा था , और जॉच कराने आए मरीज खाली हाथ वापस लौट गए ।
गुरुवार को बढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर क्षेत्र के पीड़ित अपने आंखों की जॉच कराने आए थे, लोगों ने बताया कि साहब नहीं है , कमरे पर ताला लटक रहा है। निराश होकर मरीज वापस लौट गए। बताया जाता है कि पीएचसी बढ़नी पर तैनात नेत्र परीक्षण अधिकारी सन्तोष कुमार की बुधवार , बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को पीएचसी बढ़नी में ओपीडी रहती है। गुरुवार की सुबह को जॉच कराने आए मरीजों ने बताया कि मौके पर ओपीडी में कोई मौजूद नहीं है। ताला लटकता हुआ दिखाई दे रहा है। ओपीडी से इसी तरह अक्सर नदारद रहने की बात सामने आ रही है, और जिम्मेदार खामोश हैं। पता चला है कि नेत्र परीक्षण अधिकारी की एक निजी चश्मे की दुकान है। कहा जाता है कि अधिकतर समय ये वहीं देते है। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को न सरकार का डर है और न अधिकारियों का खौफ , अपनी मर्जी के मालिक है। बेपरवाह जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ क्षेत्र के दर्जनों बुद्धिजीवियों ने जिलाधिकारी से कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अविनाश चौधरी ने बताया कि अभी 11 बजे है अभी तक ओपीडी में क्यों नहीं आए पता कराते हैं।