विश्व सेवा संघ
संवाददाता, भनवापुर। जिले का भनवापुर ब्लॉक भृष्टाचार के मामले में अक्सर प्रकाश में रहता है, क्षेत्र के मनिकौरा ग्राम सभा में आज भ्रमण के दौरान c.c. सड़क का निर्माण होता मिला जो कि 1 से 2 इंच की मोटाई से अधिक नहीं था, विषय के बारे में अवगत कराने व अन्य जानकारी के लिए खं वि अधिकारी महोदय भनवापुर से संपर्क करने का प्रयास किया गया जो संभव नहीं हो पाया, पुनः जे ई को संपर्क करके अवगत कराया गया। परंतु जे.ई. के सी यादव द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।
On-line विवरण चेक करने पर पता चला की c.c. सड़क निर्माण का भुगतान अगस्त माह में ही हो चुका है व एक पुलिया निर्माण का भी भुगतान पूर्व में ही हो चुका है, परंतु ग्रामवासियों के माध्यम से पता करने पर पता चला कीअभी तक ऐसी किसी भी पुलिया का निर्माण पिछले 3 सालों में नहीं हुआ है साथ ही बताया कि ग्राम प्रधान राजकुमार का सारा कार्य पूर्व प्रधान के बेटे संदीप चौधरी द्वारा ही कराया जाता है व मटेरियल का भुगतान भी संदीप के भाई धर्मेंद्र चौधरी के फ़र्म पर ही कराया जाता है।
