विश्व सेवा संघ संवाददाता न्यूज़ टीम

पारिवारिक विवादों के निपटारे पर फोकस, जन-जागरूकता अभियान शुरू

सिद्धार्थनगर। जिले में 13 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसकी तैयारियों के तहत 4 सितंबर को परिवार न्यायालय परिसर में प्री-ट्रायल बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अखिलेश कुमार पाण्डेय ने की।

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शैलेन्द्र नाथ, परिवार न्यायालय के परामर्शदाता और मध्यस्थता केंद्र के मध्यस्थ मौजूद रहे। प्रधान न्यायाधीश पाण्डेय ने कहा कि सुलह-समझौते से पारिवारिक विवादों का समाधान पक्षकारों को राहत देगा और अदालतों पर लंबित मामलों का बोझ कम होगा।

परामर्शदाताओं व मध्यस्थों को निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण लोक अदालत में कराया जाए। साथ ही चिन्हित वादों से जुड़े पक्षकारों को नोटिस जारी करने का आदेश भी दिया गया।

लोक अदालत की जानकारी जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पैरा लीगल वालंटियर की मदद से जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इस अभियान के तहत जिला मुख्यालय, तहसील, न्यायालय, कलेक्ट्रेट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, हाट-बाजार और बैंकों में लोगों को लोक अदालत से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।

अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक भागीदारी कर इस लोक अदालत को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *