
सिद्धार्थनगर।
जिले में लगातार हो रही चोरी और रात के समय संदिग्ध ड्रोन उड़ने की घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मामला अब संसद तक पहुँच गया है। डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने इस विषय पर गंभीरता से सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने इस पर उच्च अधिकारियों से बातचीत की है।
सांसद पाल ने बताया कि – “मैंने आईजी से बात की है। डीएम और एसपी भी इस मामले पर बयान जारी कर रहे हैं। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई अवश्य की जाएगी।”
ग्रामीणों और कस्बाई इलाकों के लोगों ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं और रात में उड़ रहे ड्रोन के कारण लोगों में भय का माहौल है। प्रशासन ने इस संबंध में सतर्कता बढ़ाने और जांच तेज करने का आश्वासन दिया है।
स्थानीय जनता का कहना है कि वह प्रशासन से ठोस कदम और जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रही है ताकि अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके और लोगों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके।