विश्व सेवा संघ संवाददाता

सिद्धार्थनगर (भनवापुर) –
ग्राम पंचायत सिकटा, विकास खंड भनवापुर अंतर्गत रहने वाले मुंशी पुत्र अगनू पर आज सांड़ ने उस समय हमला कर दिया जब वे खेत से अपने घर लौट रहे थे। घटना में मुंशी को शरीर के तीन स्थानों पर गंभीर चोटें आईं हैं, जिनमें सीने में एक गहरा घाव प्रमुख है।
मुंशी पेशे से मजदूर हैं और परिवार में कोई वारिस नहीं है – ना पत्नी, ना बच्चे, और ना ही कोई सहारा देने वाला है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार तो कराया गया, लेकिन घाव की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सा की आवश्यकता है। फिलहाल उन्हें घर लाया गया है और पैसों की व्यवस्था कर आगे अस्पताल में दिखाने की कोशिश की जा रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे बेसहारा मजदूर को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए ताकि समय से इलाज हो सके और उसकी जान बचाई जा सके।
ग्रामीणों का कहना है कि आवारा पशुओं की समस्या गांव में लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे जन-धन की हानि हो रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
।