
पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह की पहल पर हुआ भव्य दीपोत्सव
इटवा, सिद्धार्थनगर (विश्व सेवा संघ संवाददाता)।
नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रसिद्ध मां बटवासनी गालापुर देवी मंदिर में भव्य सवा लाख दीपोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को एक लाख पच्चीस हज़ार दीपों की रोशनी से आलोकित कर दिया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण दिव्य और अलौकिक आभा से भर उठा।इस अनूठे आयोजन की पहल पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह द्वारा की गई, जिसमें क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शुक्रवार की शाम जैसे ही एक साथ दीप प्रज्ज्वलित हुए, पूरा मंदिर प्रांगण ‘जय माता दी’ के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा।पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा—
“यह दीपोत्सव मां बटवासनी के आशीर्वाद तथा क्षेत्र की एकता और भक्ति भावना का प्रतीक है। दीपों की यह श्रृंखला समाज में सुख-शांति और समृद्धि की कामना के साथ प्रज्वलित की गई है।”
दीपोत्सव के अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशेष पूजा-अर्चना कराई। हजारों श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई थी। श्रद्धालुओं और क्षेत्रीय जनता ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे आस्था, संस्कृति और सामाजिक सहभागिता का अद्वितीय उदाहरण बताया।