विश्व सेवा संघ संवाददाता

शोहरतगढ़/आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ में मोहर्रम की दसवीं का जुलुस पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया। मोहर्रम के दसवीं का जुलुस दोपहर में गोलघर हाजी जब्बार के घर से निकलकर मस्जिद टोला, हलीम उस्ताद गली से निकलकर मोती लाल तिराहा पहुंचा जहां नीबी दोहनी व नगर पंचायत के सभी ताजियों का मिलान किया गया।नवयुवकों ने अखाड़ा में या हुसैन की याद में मातमी करतब दिखाकर लोगों को अचंभित कर दिया। नगर की ताजिया श्रीराम जानकी मंदिर के सीमा रेखा पर अखाड़ा खेलने के बाद पुलिस ने बाजा बंद करा दिया और सीमा रेखा से ताजिया को पुलिस की सुरक्षा में गड़ाकुल तक पहुंचाया गया। ईदगाह पर सभी ताजियों को दफन किया गया।जुलुस में डीएम डाक्टर राजा गणपति आर,एसपी डाक्टर अभिषेक महाजन,एएसपी प्रशांत कुमार, एडीएम गौरव श्रीवास्तव,एसडीएम राहुल सिंह,सीओ सुजीत कुमार राय, नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल,शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी, वीरेंद्र तिवारी,नवाब खान,डाक्टर सरफराज अंसारी, शैलेन्द्र कौशल,डाक्टर शादाब अंसारी, कलाम,वाहिद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *