इटवा (सिद्धार्थनगर)।
25 सितंबर 2025 को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर शिवम गेस्ट हाउस, इटवा में यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें जिले भर से सैकड़ों फार्मासिस्ट शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन फार्मासिस्ट प्रेम गुप्ता ने किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला ने फार्मासिस्टों की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए आश्वासन दिया कि संगठन सदैव उनके हितों की रक्षा के लिए प्रयत्नशील रहेगा। प्रदेश सचिव प्रेम गुप्ता ने फार्मासिस्टों से संगठित रहकर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि “दवा, डॉक्टर और फार्मासिस्ट का रिश्ता बेहद अहम है, बिना फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग अधूरा है।”
प्रदेश प्रवक्ता यदुनंदन प्रजापति ने सरकार से मांग की कि फार्मासिस्टों को स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ मानते हुए उत्तर प्रदेश में भी PPR एक्ट लागू किया जाए, ताकि फार्मासिस्ट की भूमिका को विधिक मान्यता मिल सके और स्वास्थ्य व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो।
मुख्य अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि “फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं। डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन को अमल में लाकर सही दवा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उन्हीं पर है।” साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि फार्मासिस्टों की मांगें, जिनमें PPR एक्ट लागू करने की मांग भी शामिल है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक तक अवश्य पहुंचाई जाएंगी।
इस अवसर पर नगर पंचायत इटवा अध्यक्ष विकास जायसवाल, नगर पंचायत विस्कोहर अध्यक्ष अजय गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप काशोधन, कृष्णा पांडे (भाजपा) सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और फार्मासिस्ट मौजूद रहे। कार्यक्रम में राहुल कुमार, उमेश चौधरी, मोहम्मद नसीम, जितेंद्र गुप्ता, दीपक कुमार, ओमकार विश्वकर्मा, अमरेश चौधरी, मोहम्मद शरीफ खान, सोहन चौधरी, अभिषेक त्रिपाठी, शैलेंद्र कुमार, कृष्ण गुप्ता, पंकज मनी, सुधांशु मिश्रा, अखिलेश चौधरी, कमलेश, दुर्गेश, सलाहुद्दीन आदि सैकड़ों फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।