
वरिष्ठ पत्रकार इरशाद सिद्दीकी के निधन पर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
📍 प्रेस कार्यालय, इटवा में आयोजित हुआ शोकसभा कार्यक्रम
इटवा:
वरिष्ठ पत्रकार श्री इरशाद सिद्दीकी के आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। आज दोपहर 1:00 बजे प्रेस कार्यालय इटवा में स्थानीय पत्रकारों द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
सिद्दीकी जी का हाल ही में लखनऊ में सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया। वे निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सरोकार और निर्भीक रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाते थे।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
इस मौके पर सभी पत्रकारों ने इस दुःखद घड़ी में सिद्दीकी जी के परिवार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया और कहा कि उनका योगदान पत्रकारिता जगत में सदैव याद किया जाएगा।
उपस्थित पत्रकार:
🔹 निसार अहमद ख़ां
🔹 नंदलाल सोनी
🔹 सुनील श्रीवास्तव
🔹 अंबिका मिश्रा
🔹 अबरार चौधरी
🔹 विनोद मिश्रा
🔹 मोहम्मद शाबान
🔹 जयप्रकाश त्रिपाठी
🔹 मसीहुद्दीन चौधरी
🔹 नूर आलम
🔹 अभिषेक श्रीवास्तव
तथा अन्य कई पत्रकारगण उपस्थित रहे।