विश्व सेवा संघ दैनिक
संवाददाता जय प्रकाश त्रिपाठी
इटवा ब्लाक क्षेत्र में वन महोत्सव के अवसर पर विशेष पौधारोपण अभियान चलाया गया।
ग्राम पिपरा मुर्गियहवां में बुधवार को कृषि विभाग के तकनीकी सहायक राम बहादुर के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया राम बहादुर ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण और उनका संरक्षण सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में बरगद, शीशम, अमरुद ,सागोन, नीम और पीपल जैसी विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए इस अभियान में प्राथमिक विद्यालय हिन्गुवा, माधवापुर ,संग्रामपुर, जानकी नगर, महादेव घुरहू और मेलानी सहित कई परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक और छात्रों ने भी भाग लिया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के मोहम्मद इसराइल खान, रोजगार सेवक जोखई प्रसाद, अभिषेक मंगेश विजय बहादुर मंगल और श्यामू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
