
सिद्धार्थनगर। रजवापुर-गोरा घाट मार्ग पिछले तीन वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ा है। बरसात के मौसम में सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से यह मार्ग कीचड़ और दलदल में तब्दील हो चुका है। इस कारण राहगीरों, छात्रों और मरीजों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन इस मार्ग पर साइकिल और बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। वहीं, एंबुलेंस और अन्य चारपहिया वाहनों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। स्थिति यह है कि छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका कहना है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
ग्रामीण रामदुलार, कैलाश, अब्दुल हलीम, राजेश आदि ने बताया कि यह मार्ग दर्जनों गांवों को जोड़ता है, जिससे हजारों लोग प्रभावित हैं। प्रशासन और जिम्मेदार विभाग यदि अब भी ध्यान नहीं देंगे तो आमजन सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
👉 ग्रामीणों की मांग है कि तुरंत इस मार्ग की मरम्मत कराकर लोगों को राहत दी जाए।